कोलकाता। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में प्रेस को संबोधित करते हुए बड़े बयान दिए हैं। इन बयानों में उन्होंने कहा, ‘बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया है।’ जी दरअसल उन्होंने बैठक में सभी प्रतिभागियों को डिजिटल रूप से पंजीकृत किया गया था। आज हो रही बैठक में लगभग 342 लोग हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर वहां के हालातों को लेकर तंज कसा।
उन्होंने कहा, ”पश्चिम बंगाल के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है। विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में कई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। जेपी नड्डा जी ने अपने आज के भाषण में भी कहा है कि भाजपा पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी।” इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, ”जब कोरोना वायरस आया तो दुनिया में कोई नहीं जानता था कि इससे कैसे निपटा जाए। पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया था और आज हम रिजल्ट देख सकते हैं। 9 महीनों के भीतर 1 बिलियन खुराकों का टीकाकरण किया गया। डब्ल्यूएचओ ने मेड इन इंडिया वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ को भी मंजूरी दे दी है।”
वहीं आगे उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बारे में बात करते हुए कहा, ”भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने सहित सरकार की विभिन्न पहलों के बारे में बात की। उन्होंने यह भी कहा कि हाल के चुनावों में पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है।” इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, ”जब 2014 में हमारी सरकार आई तो किसानों के लिए बजट में सिर्फ 23 हजार करोड़ रुपये ही देने का प्रावधान था। लेकिन पिछली बार वित्तमंत्री ने जो बजट पेश किया है, उसमें किसानों के लिए लाख, 23 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई थी।’