मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र की रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए जारी की गई नई सूची में नारायण राणे के नाम का एलान किया गया।
बीजेपी महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार गुट की नेशनल कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। नारायण राणे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रहे हैं। नारायण राणे पहले शिवसेना और कांग्रेस में भी रह चुके हैं।
महा विकास अघाड़ी में रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हिस्से आई है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने इस सीट मौजूदा सांसद विनायक राउत को उम्मीदवार बनाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।