खड़गपुर । विश्व एड्स दिवस के मद्देनजर झाड़ग्राम जिले के शिलदा स्थित चंद्रशेखर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा परियोजना विभाग की पहल पर एड्स दिवस के अगले दिन शुक्रवार को बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. सुजाता तिवारी ने किया।
सर्वप्रथम प्रोफेसर डॉ. निर्मल कुमार मंडल व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. डॉ. सुशांत दे ने रक्तदान के माध्यम से उपस्थित रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाया। शिविर का सुचारू संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रोफेसर सुशांत दे और प्रोफेसर फटिक चंद्र अधिकारी ने किया। शिविर में आज 49 महिलाओं सहित कुल 98 लोगों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉ. सुशांत दे ने पूरे कैंप के सफल समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। ज्ञात हो कि इस शिविर को सफल बनाने के लिए बीते मंगलवार को रक्तदाता प्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया था।