समस्तीपुर । स्वतंत्र न्याय पार्टी का एक दिवसीय मंथन शिविर बुधवार 25 मई 2022 को मुशरीघरारी, समस्तीपुर के श्री राम कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया था। इस शिविर में बिहार के सभी जिला अध्यक्ष, सचिव, प्रखण्ड, पंचायत, वार्ड अध्यक्ष एवं पार्टी के सभी पदाधिकारिगण उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कोर कमेटी के सदस्य अपनी बातों को पार्टी के समक्ष रखा। सभा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर दास, राष्ट्रीय महासचिव उदय कुमार दास, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. रामप्रवेश दास, राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार पान तथा कुछ कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।
मंथन शिविर में बहुत सारे महत्वपूर्ण बिंदुओ पर विचार विमर्श किया गया। इसमें प्रमुख रूप से बुनकर समाज जिसे की संवैधानिक रूप से पान समाज कहा जाता है, इस समाज को विशेषकर बिहार में सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक हिस्सेदारी आज तक नहीं मिला है। पिछले बिहार विधानसभा चुनाव मे भी इस समाज को नजरअंदाज किया गया था। बिहार के विभिन्न जगहों में आज हमारे समाज के लोगो पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे है, हमारे समाज के कई पंचायत स्तर के नेताओं को मौत के घाट उतार दिया गया है। हमारे पान समाज मे अभी भी जागरूकता का काफी अभाव है। विशेष रुप से इन्ही सारे मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित उल्लेखनीय लोगों में दरभंगा से विनोद चौपाल, सुशील चौपाल, प्रमोद साव, राजेंद्र चौपाल, समस्तीपुर से मंजू देवी, सुनील दास, प्रमिला देवी, सोनी दास, संगीता देवी, सहरसा से राजीव शर्मा, दिनेश शर्मा, खगड़िया से प्रमोद दास, मनोज दास, जमुई से चन्दन दास, रोहित दास, मुजफ्फरपुर से राजेश दास, राजन दास, रंजीत तांती, अररिया से प्रवीण मंडल, सुरेश मण्डल, सुपौल से मोहित दास, अजय दास, आरा से श्रवण दास और समस्तीपुर से भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।