#Bihar: दाउदनगर, पटवा टोली के IIT JEE Advanced 2021 में सफल 6 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

सतीश कुमार, दाउदनगर : पटवा टोली मुहल्ले के IIT JEE Advanced 2021 में सफल सभी 6 विद्यार्थियों को वार्ड पार्षद ने सम्मानित किया। वार्ड संख्या 20 की पार्षद रीना देवी उर्फ रीमा देवी एवं जदयु कार्यकता सह पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत कुमार ताँती के द्वारा आईआईटी एडवांस 2021 में सफल हुए सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, माला एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया, साथ ही उनके उज्ज्वल एवं स्वर्णिम भविष्य की कामना की गई।

पार्षद महोदया ने कहा कि आप सभी ने अपनी कठिन मेहनत से इस सफलता को पाकर अपने परिवार, समाज एवं शहर का मान बढ़ाया है। आप सभी आगे भी इसी तरह मेहनत करते हुए आगे बढे एवं अपने परिवार, समाज, शहर एवं राज्य का नाम रौशन करे। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में थे –
1) राहुल कुमार पुत्र बसंत प्रसाद ताँती
2) मुकेश कुमार पुत्र मुरारी प्रसाद ताँती
3) रवि कुमार पुत्र संदीप प्रसाद ताँती
4) अंजली कुमारी पुत्री रामेश्वर प्रसाद
5) सोनू कुमार पुत्र पारस प्रसाद
6) रौशन कुमार पुत्र शम्भू प्रसाद

इस मौके पर विद्यार्थी चेतना परिषद के सचिव राजेन्द्र प्रसाद, नवयुवक दुर्गा क्लब के कोषाध्यक्ष संदीप कुमार ताँती, विद्यार्थी चेतना परिषद के सदस्य सतीश कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार तथा अभिभावकगण मुरारी प्रसाद ताँती, रामेश्वर प्रसाद, शम्भू प्रसाद, रघुवीर प्रसाद, सुनीता देवी, यश स्कूल के डारेक्टर शम्भू कुमार तथा वार्ड संख्या 20 के गणमान्य नागरिक वृंद उपस्थित रहे। सभी लोगों ने इन बच्चों को बधाई दिया एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।

कोलकाता हिंदी न्यूज की ओर से इन सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई और इनके उज्जवल एवं स्वर्णिम भविष्य की मंगलकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =