मुंबई। बॉलीवुड में वर्ष 2022 कई बड़े सितारों के लिए बेहद खराब साबित हुआ। अक्षय कुमार, आमिर खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना जैसे बड़े सुपरस्टार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी।
वर्ष 2022 में ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘गंगूबाई काठियाबाड़ी’, ‘भूल भुलैया 2′, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘जुग जुग जियो, ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’, एक विलेन रिर्टन्स और दृश्यम 2 जैसी चंद फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुयी। फ्लाप फिल्मों की इव वर्ष कमी नहीं रही। बड़े बजट और बड़े सितारों वाली कई फिल्में एक-एक कर बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होती गयी।
जिनकी सूची काफी लंबी है। इनमें लूप लपेटा, बधाई दो, झुंड, बच्चन पांडे, अटैक, जर्सी, रनवे 34, हीरोपंती 2, जयेशभाई जोरदार,धाकड़, अनेक , सम्राट पृथ्वीराज, हिट, शमशेरा, शाबास मिट्ठू, विक्रमवेधा, गुडबॉय,डॉक्टर जी, थैंकगॉड,फोन भूत, डबलएक्सएल और भेड़िया जैसी जैसी कई फिल्में शामिल है। वर्ष 2022 में सफल फिल्मों की शुरुआत संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियाबाड़ी’ से हुयी।
इस फिल्म में आलिया माफिया क्वीन गंगूबाई काठियावाड़ी के रोल में नजर आयी। इस फिल्म को हुसैन जैदी की किताब पर तैयार किया गया है। पैसों की लालच में गंगूबाई को बेच दिया गया था, जहां से निकलकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी। गंगूबाई काठियाबाड़ी’ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई की। इसके बाद विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी।
‘द कश्मीर फाइल्स’ अभिषेक अग्रवाल द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर ने मुख्य भूमिका निभायी थी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक ऐसी फिल्म है, जो 1990 के पलायन के दौरान कश्मीरी पंडित समुदाय के दर्द, पीड़ा और संघर्ष को बयां करती है। इस फिल्म ने दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकस्टर साबित हुयी। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 266 करोड़ की शानदार कमाई की।
अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’ इस साल की सुपरहिट फिल्मों में शामिल है।’ब्रह्मास्त्र’ एक्शन एडवेंचर फिल्म है। इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट,अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन ने अहम भूमिका निभायी।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 430 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इस फिल्म को बाद में डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी रिलीज किया गया। यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गयी।
अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 322 करोड़ से अधिक की कमाई की है। अभिषेक पाठक निर्देशित दृश्यम 2 , अजय देवगन की वर्ष 2015 में प्रदर्शित फिल्म ‘दृश्यम’ की सीक्वल है। इन सबके साथ ही आर. माधवन की ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’, वरुण धवन की ‘जुग जुग जियो’ जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर की एक विलेन रिर्टन्स, हिट साबित हुई हैं।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार की वर्ष 2022 में प्रदर्शित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी। इस वर्ष अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, ऐतिहासिक कहानी पर आधारित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ , रामसेतु और रक्षाबंधन कोई कमाल नहीं दिखा पायी। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाने वाले आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्डा के जरिये करीब चार साल बाद रूपहले पर्दे पर वापसी की। आमिर खान और करीना कपूर के अलावा इस फिल्म में मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम रोल में नजर आये।
अद्वैत चंदन निर्देशित लाल सिंह चड्ढा कोआमिर खान ने अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बनाया। लाल सिंह चड्ढा साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा सकी। आयुष्मान खुराना की फिल्में भी इस वर्ष कमाल नहीं दिखा सकी। आयुष्मान खुराना की एन एक्शन हीरो, अनेक, और डॉक्टर जी फ्लॉप साबित हुयी।
रणवीर सिंह की जयेश भाई जोरदार, रणबीर कपूर की शमशेरा, ऋतिक रौशन-सैफ अली खान की विक्रम वेधा, अजय देवगन की रनवे 34, थैंक गॉड, राजकुमार राव की बधाई दो, शाहिद कपूर की जर्सी, जॉन अब्राहम की अटैक, टाइगर श्राफ की हीरोपंती 2, सनी देओल की चुप, कैटरीना कैफ की फोन भूत, कंगना रनौत की धाकड़, काजोल की सलाम वेंकी, वरुण धवन की भेड़िया, जाहन्वी कपूर की मिली जैसी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस प ढ़ेर साबित हुयी।
क्रिसमस के अवसर पर रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म सर्कस प्रदर्शित हुयी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा ने मुख्य भूमिका निभायी है। यह फिल्म अपेक्षा के अनुरूप कमाई नहीं कर पा रही है। फिल्म सर्कस ने तीन दिनों में करीब 20 करोड़ की कमाई की है।