Ayodhya

भावनानी के भावनात्मक भाव : अयोध्या धाम

।।अयोध्या धाम।।
किशन सनमुखदास भावनानी

प्राचीन आध्यात्मिक अयोध्या नगरी खास है
श्रद्धालुओं की राम के प्रति आस है
असुर शक्तियों का होना नास है
धार्मिक महत्व बहुत खास है

देवताओं का स्वर्ग अयोध्या खास है
अर्थवेद में इसे समझाया खास है
सरयू नदी में बसी पवित्र नगरी खास है
महाकाव्य रामायण में अवध पवित्र खास है

भगवान विष्णु निर्देशों से बसाया अयोध्या खास है
प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से
संभावित त्रेता युग आना भी खास है
प्राचीन आध्यात्मिक अयोध्या नगरी खास है

अयोध्या की गिनती देश के सबसे प्राचीन
सात पवित्र स्थलों में होना खास है
सरयू नदी के किनारे बसी अयोध्या नगरी
सूर्यपुत्र वैवस्वत मनु की खास है

एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी : संकलनकर्ता, लेखक, कवि, स्तंभकार, चिंतक, कानून लेखक, कर विशेषज्ञ

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + five =