बंगाल : पीएम मोदी के दीर्घायु के लिए की पूजा अर्चना

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का आज जन्मदिन पूर्व मेदिनीपुर जिले के भाजपा समर्थकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।  कांथी संगठनात्मक जिले के पार्टी कार्यालय में समारोहपूर्वक कई कार्यक्रम हुए । लंबी उम्र और शुभकामनाएं देने के लिए शिव मंदिर और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा प्रवर्तित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने उपस्थित होकर प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को जिले भर में विशाल स्क्रीन पर दिखाने की व्यवस्था की गयी। फिर जिले के नेताओं ने गोमाता को भोजन कराया। उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी कांथी संगठनात्मक जिला अध्यक्ष और दक्षिण कांथी विधानसभा विधायक अरूप कुमार दास, जिला महासचिव सौमेंदु अधिकारी, चंद्रशेखर मंडल, राज्य समिति सदस्य सोमनाथ रॉय, जिला महिला मोर्चा की वनश्री माईती,

IMG-20230917-WA0018अध्यक्ष घनश्यामला दास, जिला उपाध्यक्ष मुनमुन दास, उपाध्यक्ष असीम मिश्रा, जिला नेता नवीन प्रधान, धीरेंद्रनाथ पात्र, कांथी वार्ड नंबर 17 के पार्षद तापस दोलाई, कांथी वार्ड नंबर 18 के पार्षद सुशील दास और जिला व मंडल के अन्य नेता अधिकारी और पार्टी समर्थक उपस्थित थे I

दूसरी ओर खेजुरी में पार्टी नेताओं एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शमित दास की उपस्थिति में प्रवास योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया। खेजुरी नंबर 1 ब्लॉक, हेडिया क्षेत्र कृष्णानगर 48, राजबाड़ी बूथ नंबर गोपाल जिउर मंदिर में मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की गई।

IMG-20230917-WA0016इसके बाद बूथ नंबर 49 पर विभिन्न प्रभावशाली व्यक्तियों के घर जाकर भाजपा सरकार के 9 साल के शासन, जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं की सफलता, जनसंपर्क, आम माटी आम देश कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही अमृत वाटिका के लिए मिट्टी एकत्र की गई। अंत में कृष्णानगर में स्थापित कालीमाता मंदिर परिसर से आमार माटी आमार देश कार्यक्रम को मिट्टी एकत्रित की गई I

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कांथी संगठनात्मक जिला प्रभारी मलय सिन्हा, जिला महासचिव तापस कुमार दोलाई, सह-अध्यक्ष बुलूरानी करण, खेजुरी विधानसभा विधायक शांतनु प्रमाणिक, खेजुरी-1 मंडल अध्यक्ष अनल.बर्मन, जिला सदस्य सुमन दास सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व अन्य नेता और पार्टी समर्थक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 11 =