
इंफाल (मणिपुर)। थौबल जिला के खोंगजोम पुलिस (Police) थाना अंतर्गत चापाम मायाई लेइकाई इलाके में तड़के सामुदायिक हॉल के अंदर एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के अनुसार पानी की टंकी बनाने वाली कंपनी कोया और जीसीकेसी के लिए काम करने वाले कुछ गैर-मणिपुरी श्रमिक सामुदायिक हॉल में थे, जहां पर तड़के करीब 1.14 बजे आईईडी का विस्फोट हुआ।
इस घटना में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के खरियाताबाद निवासी पंकज महतो (21) की मौत हो गई। इसके अलावा पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना जिला के अरूप मंडल (30), पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के सौविक पात्रा, दक्षिण 24 परगना के अपूर्वा मंडल (25) और राजेश रमणिक (19) घायल हो गये। घायलों को फिलहाल थौबल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Shrestha Sharad Samman Awards