#Bengal : हुगली का श्रीराम काव्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता का अभ्यास सत्र सम्पन्न

निप्र, हुगली: राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल की हुगली ज़िला इकाई द्वारा दिनाँक 20 अगस्त 2021 को श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अभ्यास सत्र का गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था की हुगली ज़िला अध्यक्ष रीमा पाण्डे द्वारा प्रस्तुत राम स्तुति से हुआ एवं सफल संचालन रंजन मिश्रा द्वारा किया गया।

संस्था के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में प्रान्तीय महामन्त्री रामपुकार सिंह, प्रान्तीय मंत्री बलवन्त सिंह गौतम, प्रान्तीय संयोजक देवेश मिश्रा, सेंट्रल कोलकाता इकाई जिलाध्यक्ष रामाकांत सिन्हा सहित कई अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति ने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया।

निर्णायक मण्डल में स्वागता बसु, डॉ. राज कुमार चतुर्वेदी, संजीव कुमार दुबे उपस्थित रहे।
अभिषेक दुबे, विद्या भारती, मयंक सिंह, भूमिका कुमारी, मेहँदी पांडेय, स्नेहिल राय, शिवांगी श्रीवास्तव, पीयूषी शर्मा, स्वप्ना बनर्जी, अश्मिता तिवारी एवं कृतिका मिश्रा ने प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की।
हुगली ज़िला सह संयोजक मोहन (सूर्य कान्त) चतुर्वेदी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं श्रीराम धुन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − five =