तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : केंद्र सरकार लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ा रही है। चीजों के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। जनवरी से 31 जून तक केवल पेट्रोल – डीजल की कीमतों में 52 बार वृद्धि की गई है।
खड़गपुर नगरपालिका वार्ड 17 के घड़ी टावर के पास बढ़ती महंगाई के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन में यह बात दलीय नेताओं ने कही। सभा को संबोधित करने वालों में पार्टी की जिला समिति के महासचिव तथा वार्ड 17 के समन्वयक देवाशीष चौधरी समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।
टीएमसी नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में बोलते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार इजाफा किए जाने से जनसाधारण की परेशानियां चरम पर जा पहुंची है। हर चीज साधारण व्यक्ति की पहुंच से बाहर जा रही है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू किए गए कल्याणकारी योजनाओं का खाका प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए ही पिछले चार दिन में चार हजार से ज्यादा छात्र आवेदन कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले जो – जो वादा किया था, सब पूरा कर रही है। इसीलिए जनता का आशीर्वाद हमें मिला। दूसरी ओर केंद्र सरकार का यह जन विरोधी चेहरा है। दूसरी ओर खड़गपुर के मलिंचा स्थित पेट्रोल पंप के सामने इसी मुद्दे पर आयोजित प्रदर्शन में नगरपालिका प्रशासक मंडली के अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रदीप सरकार , उपाध्यक्ष शेख हनीफ , वरिष्ठ नेता जवाहर पाल, सरिता झा तथा एस. सूर्य प्रकाश राव आदि उपस्थित रहे।