तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जंगल महल अंतर्गत मेदिनीपुर सेंट्रल जेल के करीब दो सौ प्रशिक्षण ले रहे पुलिसकर्मियों को सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया ब्रिगेड विंग, खड़गपुर एंबुलेंस डिवीजन की ओर से प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। मेदिनीपुर संशोधनागार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित इस सत्र में सेंट जॉन एंबुलेंस के डिवीजनल कमांडर असीम नाथ तथा जेल अधीक्षक श्यामल घोष समेत संस्थान के करीब 200 प्रशिक्षु वार्डर उपस्थित रहे।
संबोधन के क्रम में वक्ताओं ने प्राथमिक चिकित्सा तथा मौलिक जीवन रक्षक प्रणाली के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए कहा कि आपातस्थिति अचानक कहीं भी उत्पन्न हो सकती है। जीवन रक्षक प्रणाली की सटीक जानकारी रहने से बड़ी संख्या में अकाल मौतों को टाला जा सकता है। जिसमें हार्ट अटैक के शिकार मरीज की तत्काल चिकित्सा व प्राथमिक उपचार की बारीकियां शामिल है।