बर्द्धमान। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में शुक्रवार को एक वाहन और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसा देवंदीघी थानाक्षेत्र के कमनारा इलाके में बर्द्धमान-कटवा रोड पर उस समय हुआ, जब कार चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया।
उन्होंने बताया कि चालक सहित कार सवार सभी 11 व्यक्तियों को बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से पांच को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने कहा कि छह घायलों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग कोलकाता के दमदम हवाईअड्डे से आ रहे थे और मुर्शिदाबाद जिले के सैयदपारा स्थित अपने घर जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि राशिद शेख (61), सैनूर खातून (17), सोनाली खातून (9), आर्यन शेख (3) और सयान शेख (3) के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘जांच शुरू कर दी गई है और ट्रक की तलाश की जा रही है।