कल जारी होगा बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, wbresults.nic.in पर कर पाएंगे चेक

कोलकाता। पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल यानी कि 10 जून को घोषित होने जा रहा है। वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (West Bengal Council of Higher Secondary Education, WBCHSE) बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 12वीं कक्षा (HS) परिणाम 2022 दोपहर 12 बजे आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbchse.nic.in पर रिलीज किए जाएंगे। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब कल रिजल्ट चेक कर पाएंगे। पश्चिम बंगाल, डब्ल्यूबीएचएस परीक्षा 2022 में कई कारणों से देरी हुई।

पहले जेईई मेन परीक्षा और फिर राज्य में उपचुनाव के चलते आखिरकार, WB 12 वीं की परीक्षा 2 अप्रैल, 2022 से 26 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई। वहीं अब WB HS परिणाम 2022 अब कल जारी किया जाएगा। 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अब रोल नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ऑउट ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − seven =