सात मुखी रुद्राक्ष के लाभ!

वाराणसी। सात मुखी रुद्राक्ष पर मां लक्ष्‍मी की भी भरपूर कृपा बरसती है। सात मुखी रुद्राक्ष को कामदेव का रूप माना गया है। सात मुखी रुद्राक्ष पर मां लक्ष्‍मी की भी भरपूर कृपा बरसती है। चोरी के आरोप से सात मुखी रुद्राक्ष मुक्‍त करने में मदद करता है। सात मुखी रुद्राक्ष पर शनि देव की कृपा मानी जाती है।

सात मुखी रुद्राक्ष के लाभ :
1. भाग्‍य का साथ पाना चाहते हैं तो सात मुखी रुद्राक्ष आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
2. नौकरी और व्‍यापार में सफलता पाना चाहते हैं तो सात मुखी रुद्राक्ष से आपको लाभ होगा और भाग्‍योदय होगा।
3. सात मुखी रुद्राक्ष के प्रभाव में धन का आगमन होता है और दरिद्रता दूर होती है। इसके साथ ही धन, संपदा और मान-सम्‍मान में बढ़ोत्‍तरी होती है।

4. शनि से संबंधित होने के कारण सात मुखी रुद्राक्ष शनि के प्रकोप से रक्षा करता है।
5. जोड़ों के दर्द, मानसिक परेशानी दूर करने में भी सात मुखी रुद्राक्ष फायदेमंद होता है।
6. सात मुखी रुद्राक्ष होने के कारण यह शरीर की सप्‍त धातुओं की रक्षा करता है और मेटाबॉलिज्‍म को दुरुस्‍त करता है।

पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री

ज्योर्तिविद वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
मो. 9993874848