Img 20231204 Wa0023

बेलदा : खाकुड़दा में काव्य उत्सव, दो पुस्तकों का हुआ लोकार्पण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के बेलदा,
खाकुड़दा स्थित भगवती देवी प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में नवस्त्रोता पत्रिका समूह द्वारा “बाघुई काव्य महोत्सव” का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा काव्य प्रेमियों, प्रकाशकों की उपस्थिति में कविता की दो पुस्तकें – “कंसाई ओ बाघुई” और “खोट्टा बात का ख्वाब” प्रकाशित की गईं। इस अवसर पर ‘नव्यास्त्रोत’ समाचार पत्र के संपादक प्रोफेसर यासीन खान ने सभी का स्वागत किया।

विद्यासागर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार जयन्त किशोर नंदी ने कागज की नाव चलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बाद में महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम कविता पाठ से शुरू हुआ। बेलदा गंगाधर अकादमी के प्रधान शिक्षक कार्तिक आचार्य, भगवती देवी प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सिद्धार्थ शंकर मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखिका रोशनारा खान,

Img 20231204 Wa0024राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डाॅ. प्रदीप पटनायक, सेवानिवृत्त शिक्षक और नाटककार बंकिम बिहारी माईती, सेवानिवृत्त शिक्षक और परोपकारी नारायण चंद्र माईती समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे। नवस्त्रोत अखबार के संपादक प्रोफेसर यासीन खान ने कार्यक्रम के सफल समापन के लिए सभी संबंधित लोगों को धन्यवाद दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 6 =