Kolkata Hindi News, सिलीगुड़ी। भक्तिनगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी के हैदरपारा इलाके में स्थित एक घर में गुरुवार रात छापेमारी कर करीब 60 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित कफ सिरप और दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम शांतनु मजूमदार है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात भक्तिनगर थाने की पुलिस ने शांतनु मजूमदार के घर पर छापा मारा। घंटों तक चली तलाशी के बाद पुलिस की टीम ने घर के नीचे स्थित गोदाम से सैकड़ों कार्टून कफ सिरप और अवैध दवाएं बरामद की। जिसके बाद घर के मालिक और कॉस्मेटिक कारोबारी शांतनु मजूमदार को गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि हैदरपारा के रहने वाले शांतनु मजूमदार लंबे समय से कॉस्मेटिक कारोबार की आड़ में प्रतिबंधित कफ सिरप और दवाएं भी बेचा करते थे। जब्त प्रतिबंधित कफ सिरप और दवाओं की अनुमानित बाजार मूल्य करीब 60 लाख रुपये बताया जा रहीहा है। भक्तिनगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।