BJP छोड़ TMC में शामिल हुए आशीष दास, ममता बनर्जी को बताया बंगाल की मां और असली नेता

गुवाहाटी। त्रिपुरा में चुनावों (Elections In Tripura) से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।  उत्तरी त्रिपुरा में सूरमा से विधायक आशीष दास (MLA From Soorma In North Tripura) ने कोलकाता के कालीघाट काली मंदिर में सिर मुंडवाकर बीजेपी छोड़ने (Ashish Das Quit BJP) का ऐलान कर दिया।

सिर मुंडवाने के बाद आशीष दास ने कहा राज्‍य में भाजपा के नेतृत्‍व वाली सरकार (BJP-Led Government) को सत्‍ता के हटाना ही उनका एक मात्र संकल्‍प है।  सिर मुंडवाने के बाद उन्‍होंने कोलकाता के प्रसिद्ध मंदिर में एक यज्ञ भी किया। कालीघाट मंदिर (Kalighat Temple) , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) के घर से ज्यादा दूर नहीं है।

बीजेपी का साथ छोड़ने से पहले त्रिपुरा के विधायक आशीष दास (Tripura MLA Ashish Das) ने मंगलवार को ममता बनर्जी को बंगाल की मां, माटी मानुष की असली नेता बताया था और कहा था कि अगर भविष्‍य में वह प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह प्रत्‍येक बंगाली के लिए गर्व की बात होगी।

उन्‍होंने कहा, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) , मां, माटी, मानुष की असली नेता हैं।  ममता बनर्जी ने जिस तरह से भवानीपुर चुनाव (Bhawanipur Election) में रिकॉर्ड जीत हासिल की है वह उनकी अपार लोकप्रियता का एक और प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − six =