आर्या ग्रुप ऑफ कंपनीज ने लिया चार भोजपुरी फिल्मों का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राइट्स

नई दिल्ली : आर्या ग्रुप ऑफ कम्पनीज के द्वारा चार भोजपुरी फिल्मों का ऑल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राइट्स लिया गया।मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के मालिक दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि उनके कंपनी के द्वारा चार भोजपुरी फिल्मों नागचक्र,कैमूर माफिया,फटे हाल मालामाल और वादा कर लें साजना का ऑल इलेक्ट्रॉनिक्स राइट्स लिया गया हैं।जो ओटीटी आर्या टीवी व आर्या डिजिटल डॉट कॉम पर एक्सक्लूसिव रिलीज की जाएगी।

इन फिल्मों का टीज़र जल्दी ही आर्या डिजिटल यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी। जबकि, पूरी फिल्म ओटीटी पर एक्सक्लूसिव रिलीज होगी। नागचक्र के निर्माता निर्देशक गोपी यादव,गीतकार व म्यूजिक डायरेक्टर कृष्णा बेदर्दी, लेखक मनोज गुप्ता हैं। वहीं प्रमोद प्रेमी यादव,काजल राघवानी, नागेश मिश्रा व अन्य कलाकार नजर आयेंगे। अन्य सभी फिल्में कैमूर फिल्म्स के बैनर तले बनी हैं। जिसमें नवोदित अभिनेता अभिनेत्री नजर आयेंगे।जिसके निर्माता राज सिंह व निर्देशक संजीव यादव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *