बंगाल में एसटीएफ के हत्थे चढ़े हथियारों के सौदागर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान तैयब अली शेख (36), निजामुद्दीन शेख (44), नजरुल इस्लाम (40) और वकील शेख (37) के तौर पर हुई है। रविवार सुबह एसटीएफ के डीआईजी दीप नारायण गोस्वामी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन चारों को नदिया जिले के कृष्णानगर जिला पुलिस अंतर्गत कालीगंज थाना क्षेत्र के तलाशी में रामनगर घाट पर पकड़ा गया है।

इनमें से तैयब और नजरुल नदिया जिले के ही नवदीप के रहने वाले हैं, जबकि निजामुद्दीन और वकील मुर्शिदाबाद के निवासी हैं। उनके पास से नौ एमएम और सात एमएम की दो पिस्टल, मैगजीन गोलियां और करीब दस किलो नारंगी और सफेद विस्फोटक पाउडर बरामद किए गए हैं। दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

कालीगंज थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इनसे पूछताछ हो रही है। पता चला है कि ये बंदूकों को बेचने के लिए लाए थे। इनका इरादा अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना था। इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − eleven =