धूपगुड़ी में पारंपरिक बड़ी काली मां की वार्षिक पूजा व मेला शुरू

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी में पारंपरिक बड़ी काली मां की वार्षिक पूजा शुरू हो गई है। सोमवार से शुरू हो रहे पूजा के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। यहां इस मेले में आसपास के जिलों के साथ ही बांग्लादेश से श्रद्धालु मां की पूजा अर्चना करने के लिए एकत्रित होते हैं।

मालूम हो कि इस मेले में कई लाख लोग जुटते हैं। मेला पांच दिनों तक चलेगा। मंदिर समिति के सूत्रों के अनुसार 1000 से अधिक पाठा और 5000 से अधिक कबूतर माता के नाम समर्पित किए गए हैं। पहले टिन से बनी मंदिर के कमरे में बड़ी काली मां की पूजा हुआ करती थी, लेकिन अब पक्का मंदिर बना दिया गया है।

सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल की वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल की वार्षिक खेल प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारंभ हुआ। इस वर्ष कुल 175 विद्यार्थियों ने 34 श्रेणियों के विभिन्न खेलों में भाग लिया। खेल प्रतियोगिता के औपचारिक तौर पर शुभारंभ मेयर एवं स्कूल प्रबंधन संघ के चेयरमैन गौतम देव ने झंडोत्तोलन कर किया।

विद्यालय के ध्वजारोहण के बाद शपथ पाठ एवं मार्चपास के माध्यम से खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। गौतम देव के अलावा प्राथमिक परिषद के अध्यक्ष दिलीप राय, प्रबंध समिति के सदस्य अरिंदम राय, पूर्व -स्कूल के शिक्षक व प्रधानाध्यापक उत्पल दत्ता सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *