कोविड महामारी में सेवा कार्य का दायरा बढ़ाएगी आल इंडिया तेलुगू सेना !!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : आज पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है। महामारी के दौरान सेवा कार्य में सक्रिय आल इंडिया तेलुगु सेना अपनी गतिविधियों का दायरा बढ़ाने पर जोर दे रही है। तेलुगु कम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन तथा आल इंडिया तेलुगू सेना की सेंट्रल कमेटी की ओर से जारी विग्यपति के मुताबिक संस्थापक व अध्यक्ष पी एस एन मूर्ति , सिस्ता अनंत , जे . वी . राव , के . श्री बाबू , सी वी एल फणि , जी . सत्यनारायणा , राजेश मानम , आर . आर . भवानी , प्रभावती वेदुला , के . वी . नारायणा रेड्डी , कोदुरु श्री निवास , डॉ . विश्वनाथ गुप्ता तथा संगवेणी रवि आदि की अगुवाई में पहले ही महाराष्ट्र में कोविड पीड़ितों को दवा , आक्सीजन व खाद्य पदार्थ आदि देकर उनकी सहायता की जा रही है।

महाराष्ट्र सहित देश के 17 अन्य राज्यों में भी सेवामूलक कार्य सक्रियतापूर्वक किया जा रहा है। आधर् प्रदेश में अधिवक्ता बाला ज्योति , मोचरेला उदय भास्कर , कामकोटि प्रसाद , बी . एच . शिवम कुमार , आर . राममूर्ति , एस . भारत रमेश तथा दारा करुणा श्री , तेलंगाना में गुट्टा रघुनाथ , डीवी साईं सुब्रमण्यम , पी. टी . शर्मा , के . रमेश गौड़ , पी . लक्ष्मीकांत शर्मा ,

कुमार और पवनी कुर्लापति , तामिलनाडु में आर . शंकरण , जी . वेंकटेश्वर राव , नंदू तुर्लापति व नारायण बाबू मल्लारेड्डी , पश्चिम बंगाल में राय पर्ेड्डी किशोर , बाला भानू रेखा , एस . रामबाबू , के . सुरेन्द्र कुमार व के . राजेश , मध्य प्रदेश भवानी साधु , अधिवक्ता एस . प्रभाकर राव , डॉ . शैलेश कुमार , आर वी एस एस श्री निवास प्रसाद , श्रीनिवास राव और पद्मा तेलंग।

(7) कर्नाटक:- अय्यागरी सुब्रमण्यम, शारदा कोटरा, राघवेंद्र मोक्षगुंडम, संगीता पेंड्याला, रंजनी मोक्षगुंडम और गणेश कुमार।

(8) ओडिशा :- चमारती नागेश्वर राव, ईएन मूर्ति, बी कृष्ण राव, एस मधुसूदन राव, डब्ल्यूआर राव, पी मोहन राव और एम कामेश्वरी।

(9) झारखंड :- वकालापुडी शिव कृष्ण, एति धर्म राव, सरिपल्ली चंद्रशेखर राव, लता नागेश्वर राव, जीटी रेड्डी, जी गोपाल कृष्ण और जी विजया लक्ष्मी।

(10) छत्तीसगढ़ :- जेवी राव, आर. मुरली, श्रीधर मद्दी, टी. श्रीनिवास रेड्डी, केवी योगेश, एन. चिन्ना केशवुलु, पेरी पद्मा, राम गोरती, बी. महेश कुमार और संगीता विश्वनाथ।

(11) दिल्ली: – बी। राम कृष्ण, जीवीआर मुरली, के। लक्ष्मी नारायण, वीवी शेष साई, श्रीमती। कला श्रीनिवास, एस दामोदर राव और के पद्मजा।

(12) पांडिचेरी केंद्र शासित प्रदेश :- टी. मनोज गुप्ता, चौ. नरसिम्हा मूर्ति और पेरी श्रीनिवास।

(13) गुजरात :- कोल्लुरु एन. मूर्ति और डॉ. विश्वनाथ।
(14) उत्तर प्रदेश :- केवी रस विहारी एवं श्रीमती। रुक्मिणी।

15) केरल :- हरिहर नायडू।

(16) राजस्थान :- पी. सीतापति और राजेश्वर राव।

(17) बिहार :- केवी मूर्ति और एसएन राव।

(18) उत्तर पूर्व:- लक्ष्मण राव और अच्युत राव, इसके संबंधित राज्य अध्यक्षों, कार्यकारी सदस्यों की सहायता से सेवामूलक गतिविधियां संचालित की जा रही है । उन्होंने कहा कि न सिर्फ भारत बल्कि यूरोप व खाड़ी देशों के साथ ही विदेशों तक में भी गतिविधियों का विस्तार है । उन्होंने सभी देशवासियों से कोरोना संबंधी गाइड लाइन का पालन करने की अपील की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + six =