ऐसे कैसे बुझेगी बंगाल में लगी आग….

धर्मबीर सिंह, हावड़ा। Kolkata Desk : गुरुवार सुबह 4 बजे हावड़ा फायर ब्रिगेड के ठीक सामने, हावड़ा इलेक्ट्रिक सप्लाई आफिस के पास पंखे की एक गोदाम में आग लग गयी, यह फायर ब्रिगेड के हावड़ा मुख्यालय के ठीक सामने है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 8 बजे तक इस आग पर काबू नही पाया जा सका था, आसपास के लोग आतंकित थे, पूरा आसमान काले धुएं से ढक गया था, एक तो तूफान का डर ऊपर से कोरोना का संक्रमण और उस पर ये भयानक काले धुएं।

दुग्भाग्य की बात ये है कि पूरे इलाके में आग पर काबू पाने के लिये बने इस संस्थान के पास आग बुझाने के संसाधनों की कमी तो है ही, यहाँ पानी का भी आभाव हो गया। यहाँ कोई बहुमंजिली इमारत भी नही है ना ही संकरी गली में जाना है, बावजूद इसके इतना समय लगना आश्चर्यजनक है। इसे ही कहते है चिराग तले अंधेरा। पूरे बंगाल में इस विभाग की यही दशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *