जल्द शुरू हो रही है अलीपुरद्वार जिला अदालत, उच्च न्यायालय के जोनल न्यायाधीश ने लिया जायजा

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिला अदालत जल्द शुरू हो रही है। अलीपुरद्वार जिले को बने 8 साल हो गए हैं। लेकिन जिला अदालत अभी तक शुरू नहीं हुई है। कलकत्ता उच्च न्यायालय से अलीपुरद्वार में जिला अदालत शुरू करने के लिए बुनियादी ढांचे का जायजा लेने आज उच्च न्यायालय के जोनल न्यायाधीश न्यायमूर्ति रविकिशन कपूर अलीपुरद्वार आए। आज उन्होंने अलीपुरद्वार जिला अदालत में विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया। सरकारी वकील सुह्रद मजूमदार ने उम्मीद जताई है कि अगले महीने अलीपुरद्वार जिला अदालत काम करना शुरू कर देगी।

उन्होंने कहा कि आज जस्टिस रविकिशन कपूर ने सब कुछ देखा। जिला अदालत जल्द ही शुरू हो रही है। लेकिन जिला जज कोर्ट अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इसलिए हमने पहले जिला जज कोर्ट शुरू करने की पहले ही मांग की थी। अलीपुरद्वार बार एसोसिएशन सूत्रों के अनुसार अलीपुरद्वार जिला होने के बावजूद यहां जिला अदालत का गठन नहीं हो पाया है, हालांकि न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय 1, 2 व 3, एसीजीएम 1 व 2, सहायक सत्र जज, फास्ट ट्रक 1 और 2, सिविल कोर्ट, उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय सहित 10 अदालतें हैं। अलीपुरद्वार बार एसोसिएशन में 300 से अधिक वकील हैं।

अदालती सूत्रों के अनुसार, अलीपुरद्वार की इन अदालतों में प्रतिदिन लगभग 200 से 300 दीवानी और आपराधिक मामले दर्ज किए जाते हैं। इस जिले के निवासियों को अभी भी जलपाईगुड़ी भागना पड़ता है क्योंकि जिला अदालत काम नहीं कर रही है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार अलीपुरद्वार जिला जज कोर्ट के स्थाई अधोसंरचना निर्माण के लिए 64 करोड़ रुपये पहले ही आवंटित कर चुकी है। उस पैसे से जी प्लस सिक्स कैटेगरी का सात मंजिला भवन बनेगा. जिसमें अलीपुरद्वार जिले के कानून से जुड़े हर तरह के काम होने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − four =