तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर ब्लॉक के नेड़ादेउल अल मोजतबा अकादमी और वेलफेयर ट्रस्ट ने शिक्षक अभिनंदन और वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया। दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी और ध्वजारोहण के साथ हुई। इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यदान, देशभक्ति गीत, नृत्य, गजल, , कवर आर्ट, वाद-विवाद, नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। साथ ही इस दिन मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। जरूरतमंदों को कपड़े और भोजन दान किया गया।
प्रख्यात समाजसेवी आशीष हुदायत, प्रद्युत पांजा, शिक्षा प्रेमी अली अकबर खान, केशपुर पंचायत समिति अध्यक्ष चितरंजन घोराई, जिला परिषद सदस्य हबीबा बेगम, श्यामल आचार्य, परोपकारी उत्तमानंद त्रिपाठी, डॉक्टर आयशा सुल्ताना,पंचायत समिति सदस्य हबीबुर रहमान, मुगबासन ग्राम पंचायत मुखिया रोशना खातून, परोपकारी मीर अबुल कलाम आजाद, ट्रस्ट अध्यक्ष शेख शमसुद्दीन, प्रधान शिक्षक शहनवाज सिपाई, सहायक प्रधान शिक्षक मीर इलियास इकबाल समेत अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।
ट्रस्ट के सचिव मीर मोशर्रफ हुसैन ने कहा, ”इस मिशन को बनाने का मुख्य उद्देश्य पिछड़े अल्पसंख्यक समुदाय के लड़कों को उन्नत और आधुनिक गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना और उनकी रीढ़ को सीधा कर समाज की गोद में बिठाना है।
आवासीय छात्रों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं अकादमी के अंदर हैं। वार्षिकोत्सव को लेकर छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक सद्दाम अली एवं मीर इलियास इकबाल द्वारा सुचारु एवं ओजस्वी आवाज में किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों ने अकादमी की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और अकादमी की विभिन्न गतिविधियों की सराहना की।