अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर को रिलीज होगी

काली दास पाण्डेय, मुंबई। पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का दमदार टीजर जारी कर दिया गया है। टीनू सुरेश देसाई निर्देशित यह फिल्म रानीगंज कोलफील्ड में एक असल जीवन की घटना और स्व. जसवंत सिंह गिल के साहसिक काम से प्रेरित है, जिन्होंने भारत के कोल रेस्क्यू मिशन का नेतृत्व किया था। फिल्म में अक्षय कुमार द्वारा निभाया गया वीर जसवन्त सिंह गिल के किरदार ने नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ग्रस्त कोयला खदान के अंदर फंसे सभी जीवित खनिकों को बचाने में अहम भूमिका निभाई।

जिसे सभी मुश्किलों के बावजूद किया गया दुनिया का सबसे बड़ा और सफल बचाव मिशन माना जाता है। फिल्म एक ऐसी दिलचस्प, अनकही रियल स्टोरी को दर्शाती है जिसा मुमकिन होना बहुत ही मुश्किल था। ये बिल्कुल एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए अक्षय कुमार जाने जाते हैं। वैसे खिलाड़ी कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने रिलय लाइफ पर बेस्ड फिल्म और किरदारों को हमेशा तव्वजो दी है और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ भी इसकी एक ताज़ा उदाहरण है जिसके प्रभावशाली टीज़र ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री और अक्षय कुमार के उत्साही फैन्स के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है।

देश-दुनिया को हिलाकर रख देने वाला रानीगंज कोयला खदान में हुई दुर्घटना और उस क्रम में जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम के द्वारा उठाये गए सुरक्षात्मक कदम व प्रयासों को चित्रित करती वाशु भगनानी की बहुप्रतीक्षित नवीनतम प्रस्तुति ‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *