एडिनोवायरस : बंगाल में 75 दिनों में 147 बच्चों ने तोड़ा दम

कोलकातापश्चिम बंगाल में बुखार और सांस की तकलीफ एक के बाद एक बच्चे दम तोड़ रहे है। एडिनोवायरस का कहर बरप रहा है, हालांकि, प्रत्येक शिशु की मौत एडिनोवायरस की वजह से नहीं हो रही है। अस्पतालों में आंखों में आंसू और गोद में बच्चे को लेकर बिलखता रोता परिवार नज़र आ रहा है। यदि आप बीसी रॉय चिल्ड्रेन हॉस्पिटल या कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर में कदम रखेंगे, तो आपको यह तस्वीर या दहशत की तस्वीर नज़र आएंगी।

ऐसे में बीसी रॉय अस्पताल से फिर बच्चे की मौत की खबर सामने आई है। रविवार रात से सोमवार सुबह के बीच कुल 4 बच्चों ने दम तोडा है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उत्तर 24 परगना के बनगांव निवासी मारिया मंडल की लगभग 8 बजे मौत हो गई। बच्चा पांच महीने का है। बुखार और सांस लेने में तकलीफ की वजह से बच्चे की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, कल रात लगभग 11 बजे एक और बच्चे की मौत हो गई। वह उत्तर 24 परगना के बदुरिया का निवासी है। इस बच्चे को बुखार-सांस लेने में भी समस्या थी। लगभग 1 बजे खबर आई कि अस्पताल में एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया है। बाद में एक और बच्चे की मौत की सूचना मिली। रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से अब तक (13 मार्च 2023) सूबे में सांस की समस्या से मरने वाले बच्चों की कुल तादाद 147 है।

इनमें कोलकाता के बीसी रॉय चिल्ड्रन अस्पताल में कुल 74 लोगों की जान गई है। कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में यह आंकड़ा 20 है। आरजी में मरने वालों की तादाद 25 है। चितरंजन सेवा सदन में 10 बच्चों की जान चली गई। बाल स्वास्थ्य संस्थान में 7 बच्चों ने दम तोड़ दिया। पीयरलेस अस्पताल में यह आंकड़ा 2 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =