एडिनो वायरस बढ़ा रहा चिंता, कोलकाता में 24 घंटे में दो बच्चों की मौत

कोलकाता। कोरोना और डेंगू के बाद पश्चिम बंगाल में एडिनो वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राजधानी कोलकाता में एडिनो वायरस की वजह से दो और बच्चों की मौत हो गई है। एडिनो वायरस से लगातार हो रही बच्चों की मौतों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। नदिया जिला के कल्याणी की निवासी डेढ़ वर्षीय रिद्धि सरकार को सर्दी बुखार होने पर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुखार के साथ-साथ बच्ची को सांस लेने में तकलीफ थी। वहां स्थिति में सुधार नहीं होने पर बच्ची को कोलकाता के नेशनल मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया। उसके बाद बच्ची को मेडिकल कॉलेज के मदर एंड चाइल्ड हब में भर्ती कराया गया। जहां रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

वहीं हावड़ा जिला के उदयनारायणपुर के नौ माह के बच्चे की बीसी रॉय अस्पताल में मौत हो गई। मृत बच्चे के परिवार ने बताया कि उसे दो फरवरी को बुखार आया था। उस समय बच्चे को बीसी रॉय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वस्थ होने पर बच्चे को 11 फरवरी को घर भेज दिया गया, लेकिन 14 फरवरी को फिर बुखार आया। तभी उसके माता-पिता बच्चे को दोबारा अस्पताल के आउटडोर विभाग में ले गए। कुछ देर इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बच्चे के पिता ने दावा किया कि 19 फरवरी को उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे फिर से बीसी रॉय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के मुताबिक, बच्चे को आईसीयू में रखने की जरूरत थी, लेकिन बिस्तर न होने के कारण उसे वहां रखना संभव नहीं था। इस बीच शनिवार को उसकी की मौत हो गई। बच्चे के परिवार का दावा है कि डेथ सर्टिफिकेट में एडिनो वायरस का जिक्र है। साथ ही बच्चे के पिता ने अस्पताल प्रशासन पर गलत इलाज का आरोप भी लगाया है। हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 12 =