अभिनेता राजन कुमार को मिला ‘डॉ. पवन अग्रवाल एक्सेलेंस अवार्ड 2021’

काली दास पाण्डेय, मुंबई : फ़ूड एंड ड्रग्स कंज़्यूमर वेल्फेयर कमिटी (एफडीसीडब्लूसी) द्वारा लोटस इम्पीरियल बैंक्वेट हॉल नवी मुम्बई में आयोजित एक भव्य समारोह में डॉ. पवन अग्रवाल के द्वारा अभिनेता राजन कुमार को ‘डॉ. पवन अग्रवाल एक्सेलेंस अवार्ड 2021’ दिया गया।

इस अवार्ड फंक्शन के गेस्ट ऑफ ऑनर थे अजयकांत रुइया (चेयरमैन आल स्टेट ग्रुप), शंकर पिंगले (अध्यक्ष एपीएमसी मार्किट, नवी मुंबई), मोहन देशपांडे (अध्यक्ष एचपीएमएफ) और मंगल नख्वा (डायरेक्टर महा मंत्रालय को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड। राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़ूड एंड ड्रग्स कंज़्यूमर वेल्फेयर कमिटी सुधीर मोरे के अलावा प्रशांत पवार (नेशनल जेनरल सेक्रेटरी) और संदीप नायक (प्रेसीडेंट महाराष्ट्र स्टेट) का भी इस अवार्ड फंक्शन में सहयोग रहा है।

इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. पवन अग्रवाल के नाम पर मुम्बई में पहली बार हुए एक शानदार अवार्ड समारोह के आयोजन तारीफ़ करते हुए अभिनेता राजन कुमार ने फ़ूड एंड ड्रग्स कंज़्यूमर वेल्फेयर कमिटी और इसके नेशनल प्रेसीडेंट सुधीर मोरे का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि जनहित की दिशा में अग्रसर रहते हुए संस्था द्वारा नवोदित प्रतिभाओं को सम्मानित करने की परंपरा की शुरुआत किया जाना एक सराहनीय पहल है।

यहाँ उल्लेखनीय है कि अभिनेता राजन कुमार फ़ूड एंड ड्रग्स कंज़्यूमर वेल्फेयर कमिटी (एफडीसीडब्लूसी) से भी जुड़े हुए हैं और वह बिहार राज्य के इंचार्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 11 =