देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

नयी दिल्ली।  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 3,397 हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह तक 220.04 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 183 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,42,791 हो गयी है।

देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 5,30,691 पर बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है। देश में पिछले 24 घंटे में दस राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, पंजाब, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में सक्रिय मामले बढे हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के एक सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,571 हो गयी है और मृतकों की संख्या 26,521 है।
केरल में पांच सक्रिय मामले घटने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,413 रह गये हैं। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,54,966 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,547 स्थिर है।

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 23 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,238 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,30,215 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर बरकरार है। राजस्थान में 18 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 76 हो गयी है। इस दौरान पांच लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 13,05,684 तक पहुंच गयी है।

राज्य में मृतकों की संख्या 9,653 तक पहुंच गयी है।ओडिशा में भी चार कोरोना सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे इनकी कुल संख्या बढ़कर 111 हो गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 13,27,221 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 9,205 बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *