देश में 24 घंटे में पांच राज्य, केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण (कोविड-19) के 6,168 नए मामले सामने आने संक्रमितों की कुल संख्या 4,44,42,507 हो गयी है और दैनिक संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 212.75 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में कोरोना महामारी से 19 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 527932 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 9,685 लोग मुक्त हुए हैं।

अभी तक कुल 4,38,55,365 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.68 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.13 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,18,642 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.64 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं। केरल में 314 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 9562 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की संख्या 6677023 हो गयी है। इस महामारी से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 70834 हो गयी है।

इस अवधि में पश्चिम बंगाल में 107 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 2418 हो गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 2083374 लोग उबर चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 21468 पर बरकरार है। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1625 हो गई है। राज्य में अब तक 1317042 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9177 हो गया है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 167 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 2494 रह गयी है। राज्य में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1296992 हो गई है और इसी अवधि में एक भी मरीज की मौत नहीं होने से मतृकों की संख्या 9627 पर बरकरार है। महाराष्ट्र में 503 सक्रिय मामले घटकर 8694 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7946694 हो गयी है। इस अवधि में मृतकों की संख्या 148261 हो गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामले 165 घटकर 1292 रह गये हैं और कोरोना महामारी से अब तक 1972654 लोग मुक्त हुए हैं। इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने से अभी तक राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26477 हो गया है।कर्नाटक में 152 सक्रिय मामले बढ़कर 5203 हो गये है और इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4008698 हो गया है जबकि जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 40245 पर बरकरार है।

तमिलनाडु में कोरोना के सक्रिय मामले 22 घटने से इनकी संख्या घटकर 5034 रह गयी है और अब तक 3527027 लोग इस महामारी से मुक्त हुए हैं। इस अवधि में जान गंवाने वालों की संख्या 38036 पर स्थिर है। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 104 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 1189 रह गई है। इस दौरान 255 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों 829665 पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 4111 पर बरकरार है।

हरियाणा में 113 सक्रिय मामले घटकर 1072 रह गये है। इस दौरान 272 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1040972 तक पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में इस जानलेवा विषाणु से एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10686 तक पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =