एबीटीए की पश्चिम मेदिनीपुर जिला समिति का चुनाव संपन्न

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । शताब्दी पुराने वामपंथी शिक्षक संगठन निखिल बंगा शिक्षक संघ (ABTA) की पश्चिम मेदिनीपुर जिला शाखा का नेतृत्व चुनाव हुआ। चुनाव शनिवार को आयोजित किया गया। यह नेतृत्व चयन प्रक्रिया आज दोपहर संगठन के जिला कार्यालय गोलोकपति भवन में आयोजित संगठनात्मक सदन की बैठक में हुई। यह नेतृत्व चयन प्रक्रिया नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक में जिला सम्मेलन की समाप्ति के एक माह के भीतर संगठन के गठन के अनुरूप आयोजित की गई।

निवर्तमान जिला सचिव की उपस्थिति में हुई इस बैठक में जगन्नाथ खां को सर्वसम्मति से संगठन का जिला सचिव, मृणाल कांति नंदा को अध्यक्ष और प्रभास भट्टाचार्य को कोषाध्यक्ष चुना गया। इनके साथ तुलसी माइती, श्रीवास जाना, सोनाली सिंह, सुमन घोष, दिलीप साव आदि जिला सचिव मंडल के लिए निर्वाचित हुए।

गौरतलब है कि संस्था का दसवां त्रैवार्षिक जिला सम्मेलन 26 व 27 नवंबर को मेदिनीपुर शहर के विद्यासागर स्मृति मंदिर में आयोजित किया गया था। इसमें जिले के 3 अनुमंडलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सम्मेलन का उदघाटन संस्था के राज्य सचिव सुकुमार पाइन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =