अमितेश, खड़गपुर : तूफान प्रभावित पूर्व मेदिनीपुर जिले में ग्राहकों का एक साल का बिजली का बिल माफ करने, मीटर रीडिंग के आधार पर बिजली का बिल भेजने, कोरोना काल में सौ यूनिट बिल माफ करने और किसानों को मुफ्त बिजली देने समेत ग्राहकों से जुड़ी अन्यान्य मांगों को लेकर विद्युत ग्राहकों के संगठन “आल बंगाल इलेक्ट्रिक कंज्यूमर्स एसोसिएशन (अबेका) ने आगामी 19 जुलाई का पालन मांग दिवस के रूप में करने का फैसला किया है।
मांगों में लोड शेडिंग और लो वोल्टेज की समस्या के निस्तारण तथा तूफान प्रभावित इलाकों में नष्ट हो चुके मीटर को बदलने पर खास जोर दिया गया है। संगठन की जिला समिति की बैठक में तय हुआ कि पूर्व मेदिनीपुर के सभी कस्टमर केयर सेंटर पर उक्त रोज विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस सभा में उपस्थित पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष पर्द्युत चौधरी, जिला अध्यक्ष जय मोहन पाल, सचिव प्रदीप दास तथा कार्यालय सचिव नारायण चंद्र नायक आदि शामिल रहे।