एक फोन कॉल आया और बुजुर्ग के खाते से उड़ गये 5 लाख

Kolkata Hindi News, कोलकाता। एक फोन आया और बैंक से गायब हो गए 5 लाख रुपए। एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए हुगली के प्रफुल्लचकी रोड, हिंदमोटर के निवासी तपन सेनगुप्ता को फोन किया। उनके बैंक में 2 लाख रुपए जमा था और एक फिक्स डिपॉजिट तीन लाख रुपये थे।

एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और खुद को एक्सिस बैंक का अधिकारी बताया। फिर उससे व्हाट्सएप पर ओटीपी और केवाईसी भेजने को कहा। जैसे ही उन्होंने फोन पर बात करने वाले शख्स को पैन कार्ड नंबर बताया, तुरंत ही बैंक से 5 लाख रुपये गायब हो गए।

अब 76 साल के तपन सेनगुप्ता और उनकी 64 साल की पत्नी गौरी सेनगुप्ता आत्महत्या करने की धमकी दे रहे है। दंपत्ति ने बताया कि उनका इकलौता बेटा उन्हें नहीं देखता है।

बैंक में जो जमा पूंजी थी गायब हो चुकी है, ऐसे में उनके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। तपन सेनगुप्ता सेवानिवृत्त होने के 15 साल पहले बोकारो स्टील में सुपरवाइजर थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।