हावड़ा। हावड़ा के लिलुआ नतून पल्ली गांव में रविवार आधी रात को एक घर में आग लग गयी। आग की तीव्रता इतनी भीषण थी कि दस से बीस मिनट में ही पूरा घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। जब आग लगी उस वक्त घर में बेटी, उसकी मां और दामाद सो रहे थे। हालांकि आग लगने के बाद बेटी की नींद टूट गई और उसको बचा लिया गया, लेकिन इस भयावह अग्निकांड में लड़की की माँ और उसके पति को बचाया नहीं जा सका है। दोनों घर के अंदर ही जलकर राख हो गए।
बाद में सूचना मिलने पर हावड़ा के पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी और एसीपी नॉर्थ अब्दुल गफ्फार मौके पर पहुंचें। सूचना मिलते ही हावड़ा जिले के युवा तृणमूल अध्यक्ष कैलाश मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे। हावड़ा के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि फॉरेंसिक टीम के आने के बाद ही आग लगने के मामले की पूरी जानकारी हो सकेगी। फॉरेंसिक टीम आकर जांच करेगी।
अग्निकांड में दामाद मधुसूदन सना और महिला की माँ अंगुर बाला दुलुई की मौत हुई है। महिला का नाम कमला सना है और वह हावड़ा अस्पताल में भर्ती है, उसका आधा शरीर जल चुका है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।