तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खड़गपुर नगरपालिका वार्ड 10 के मलिंचा में बुधवार को सामाजिक सद्भावना का जीवंत प्रमाण देखने को मिला। जब लोगों के आपसी सहयोग से उमा लिंग राजेश्वर स्वामी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अपूर्व उत्साह के बीच शुरू गई। आंध्र प्रदेश से आए पंडितों ने वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच अनुष्ठान संपन्न कराया। आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के हर वर्ग के लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई। मंदिर डवलपमेंट कमेटी के सचिव बी . हरीश कुमार ने बताया कि मोहल्ले का यह मंदिर करीर 41 साल पुराना है। स्थानीय लोगों ने महसूस किया कि महत्व के बावजूद मंदिर की कायदे से देख – रेख नहीं हो पा रही है। लिहाजा सभी ने मिल कर इसके जीर्णोद्धार का फैसला किया।
डवलपमेंट कमेटी गठित हुई, जिसमें आर . हेमलता अध्यक्ष , जी . गोविंद राव उपाध्यक्ष और एम . कमला सचिव बनाई गई। जन सहयोग से निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का मार्ग प्रशस्त हुआ। बुधवार को विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच कलश प्रतिष्ठा की गई । गुरुवार को शिवलिंग प्रतिष्ठा की जाएगी । जबकि शुक्रवार को नर नारायण सेवा का कार्यक्रम आनंदम रखा गया है । उन्होंने कहा कि कमेटी की देख – रेख में नियमित कर्मकांड आयोजित किए जाते रहेंगे। वहीं समय – समय पर सामाजिक और जन कल्याण के कार्यक्रमों के आयोजन का भी प्रयास रहेगा।