Virat Kohli beating many legends : भारत ने दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई है। केपटाउन में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में विराट कोहली कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन उन्होने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट ने जहां टेस्ट मैच की पहली पारी में 46 और दूसरी पारी में 12 रन बनाए।
इसके साथ ही किंग कोहली के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। विराट कोहली भारत की ओर से विदेशी जमीन पर मिली सबसे ज्यादा टेस्ट जीत का हिस्सा रहने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि विराट कोहली की गिनती सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में होती है। वह लंबे वक्त से भारतीय टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी विराट हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 15 टेस्ट मैच जीते हैं। विराट ने इस मामले में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली के साथ यहां संयुक्त रूप से अजिंक्य रहाणे पहले स्थान पर हैं।चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा दूसरे नंबर पर हैं, दोनों ने 14-14 टेस्ट मैच विदेशी धरती पर जीते हैं।
वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज भी विराट कोहली से पीछे हैं। लक्ष्मण- द्रविड़ तीसरे नंबर पर हैं ,जो 13 मैचों में मली जीत का हिस्सा रहे , जबकि जसप्रीत बुमराह 11 मैच जीत चुके हैं।बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली, जो 1-1 के साथ ड्रॉ रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।