खड़गपुर : सामाजिक संस्था “वीवियन्स” के शिविर में 67 यूनिट रक्तदान

Kolkata Hindi News, कोलकाता। खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के गोल बाजार स्थित रविन्द्र इंस्टीट्यूट में स्थानीय सामाजिक संस्था वीवियन्स की 5वीं वर्षगांठ पर खड़गपुर स्वैच्छिक रक्तदाता संगठन के पूर्ण सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। खड़गपुर सब डिविजनल हॉस्पिटल के डॉक्टरों और तकनीशियनों की टीम रक्त संग्रह के लिए शिविर पहुंची थी।

डॉ सोगता सरदार, डॉ राहुल दंडपत, रेलवे अस्पताल की डॉ. पार्वती पटनायक ने अपने शब्दों से दानदाताओं को जागरूक किया। इस अवसर पर कई सामाजिक समूहों और गैर सरकारी संगठनों को आमंत्रित किया गया था। जिनके प्रतिनिधि शिविर में उपस्थित हुए। शिविर में सुबह से ही रक्तदान की गतिविधियां शुरू हो गई।

जनता और दानदाताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और शिविर में 6 महिला दानदाताओं सहित कुल 67 इकाइयां एकत्र की गईं। सबसे अच्छी बात यह थी कि 8 दानदाता पहली बार रक्तदान कर रहे थे। कुछ को मौके पर ही रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया और कुछ जो इस बार रक्तदान नहीं कर सके उन्हें अगले शिविर में रक्तदान के लिए आश्वस्त किया गया। कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में प्रत्येक दानदाता को प्रशंसा पत्र व जलपान दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 20 =