Kolkata Hindi News, कोलकाता। कोलकाता के मशहूर जादूगर पीसी सरकार जूनियर ईडी के नोटिस पर शुक्रवार सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किस मामले में वह केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर आए हैं, लेकिन सूत्रों ने बताया है कि चिट फंड मामले में उनसे पूछताछ होनी है। इससे पहले चिटफंड मामले में कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में उनसे पूछताछ हुई थी।
2021 में सीबीआई ने चिटफंड मामले में पीसी सरकार के घर की तलाशी भी ली थी। उस वक्त जांच एजेंसी के सूत्रों से पता चला था कि जादूगर ने एक रेस्टोरेंट के लिए चिटफंड कंपनी से बिजनेस डील की थी। उस समय, यह भी पता चला था कि पीसी सरकार ने चिटफंड कंपनी के साथ अनुबंध भी किया था। इसके दस्तावेज केंद्रीय एजेंसी के पास मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि पीसी सरकार को राजनीति में भी भाग्य आजमा चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से ”प्रेरित” होकर भाजपा के टिकट पर बारासात निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बने। हालांकि वह चुनाव नहीं जीत सके। लेकिन बाद में वह सक्रिय राजनीति में नजर नहीं आये। हालांकि, 2022 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर कोई पार्टी उन्हें चुनाव में खड़े होने के लिए कहेगी तो वह मान जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।