श्री जैन विद्यालय हावड़ा में संपन्न हुई क्रिकेट प्रतियोगिता

हावड़ा। पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु हावड़ा स्थित श्री जैन विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इसी क्रम में श्री जैन विद्यालय में अंतर-वर्गीय “एसजेवी किंग्स लीग चैंपियन 2023-अंडर 19” क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 4 दिनों तक चले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के सभी वर्गों के छात्रों के बीच कई मैच खेले गए।

कल हावड़ा के फोरसर रोड स्थित, वन शॉर्ट टर्फ क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व सचिव सरदारमल कंकरिया जी ने किया। कांकरिया जी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना के साथ खेलने की शपथ ग्रहण करायी।

मैच में टॉस जीत कर बारहवीं कक्षा के टीम कप्तान रौनक झा ने बैटिंग करने का फैसला लिया। मैच बारहवीं के छात्रों के बैटिंग के साथ शुरू हुआ जिसमें 75 रन का लक्ष्य ग्यारहवीं कक्षा के टीम को मिला, 11वीं के छात्रों ने मात्र तीन विकेट देकर लक्ष्य को हासिल किया और इस प्रतियोगिता में विजयी घोषित हुए। विद्यालय का छात्र अंशुल तिवारी मैंन ऑफ द मैच घोषित हुआ। विजयी टीम को कप एवं शील्ड देकर विद्यालय के पूर्व सचिव सरदारमल कांकरिया जी, प्रिन्सिपल इंदू जोसेफ चौधरी ने उनका उत्साहवर्धन किया।

इस विशेष अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि संतोष कुमार तिवारी, संजय सिंह, सतीश सिंह, प्रणवेश मिश्रा, रामपुकार शर्मा, यज्ञनारायण मिश्रा, जगत नारायण सिंह, इंद्राणी गांगुली, सपना चक्रवर्ती, अनामिका तिवारी, सरिता सिंह, तापस चटर्जी, कल्पना अग्रवाल, सोमेन चक्रवर्ती, चन्द्रदेव चौधरी, स्पोर्ट्स टीचर अनिल तिवारी, विनोद सिंह, स्वागता सरकार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

मैच की कमेंट्री विद्यालय के वरिष्ठ छात्र अभिषेक सिंह ने किया। अंत में विद्यालय की प्रिंसिपल इंदु जोसेफ चौधरी ने जीवन में खेल और खेलों की उपयोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित छात्रों को प्रतियोगिता में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =