कोलकाताः नहर के किनारों पर ड्रेजिंग व मरम्मत के काम का मेयर ने किया निरिक्षण

कोलकाता। मेयर ने खिदिरपुर दोई घाट से सोनारपुर तक 15 किलोमीटर लंबी टाली नहर के दोनों किनारों पर ड्रेजिंग और अन्य सुधारों की 32 करोड़ की कलकत्ता नगर पालिका परियोजना की प्रगति का निरीक्षण किया। मेयर ने अफसोस जताया कि लोग जागरूक नहीं हैं इसलिए, कई नए क्षेत्र जो पहले खाली थे, उन पर कब्ज़ा कर लिया गया है। लोग नालियों को वैट के रूप में उपयोग करने की बुरी आदत विकसित कर रहे हैं।

सिंगापुर में एक ऐसी ही परित्यक्त गंदी नहर थी। अब उन्हें अपनी शक्ल से हैरान होना पड़ेगा। मेयर एक दिन टाली नाला को ऐसे ही रूप में देखना चाहते हैं। चेतला से कूड़ाघाट तक नवीनीकरण का काम मार्च 2024 तक पूरा हो जायेगा। फिर वहां से सोनारपुर तक गाद उठाने और अन्य नवीकरण का काम शुरू होगा। पूरा काम पूरा होने पर नगर पालिका इस पूरे 15.5 किलोमीटर क्षेत्र के दोनों ओर फेंसिंग कराएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + nineteen =