खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत पांशकुड़ा के उभरते दृश्य कलाकारों ने पीबीसी आर्ट फॉर्म का गठन किया और उनकी ही पहल पर आज बनमाली कॉलेज परिसर में युद्ध विरोधी खुली कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के विषय थे – “यदि युद्ध ने आकाश को ढक लिया, तो सूरज कहाँ उगेगा?” और “आप एक आदमी का हाथ पकडें , वह कुछ कहना चाहता है”। छात्र अनायास ही इन दो विषयों पर अपने चित्र प्रस्तुत करते हैं। विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने गीत व कविता के माध्यम से कार्यक्रम में जान डाल दी।
आज इस चित्र प्रदर्शनी में महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग एवं इतिहास विभाग के प्रोफेसर उपस्थित थे। सारा बांग्ला शिल्प साहित्य संस्कृति सम्मिलनी की हस्तियों में से एक सायंतन ओझा भी मौजूद थे। भाग लेने वाले प्रत्येक चित्रकार को सम्मानित किया गया और चित्रों में से तीन सर्वोत्तम विचारों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।