तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खड़गपुर तहसील के सबंग प्रखंड के ” चटाई हब ” बनने की राह और आसान हो गई है । इस बाबत गुरुवार को सबंग पंचायत समिति दफ्तर में महत्वपूर्ण बैठक हुई । इस अवसर पर उपस्थिति प्रशासनिक अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों में अपर जिलाधिकारी ( विकास ) सौविक बनर्जी , एस डी ओ अजमल हुसैन , सांसद डॉ. मानस भुइयां , विधायक गीता भुइयां तथा बी डी ओ तुहिन शुभर् मोहंती आदि शामिल रहे । बताया गया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रशासनिक सभा करने डेबरा आई थी । इस मौके पर सबंग की विधायक गीता भुइयां ने अनुरोध किया था कि चूंकि सबंग के अधिकांश लोग मादुर शिल्प व खेती से जुड़े हैं , लिहाजा यहां चटाई हब तैयार किया जाए । क्योंकि यह स्थानीय व ग्रामीण अर्थ व्यवस्था का मुख्य आधार है । इस क्रम में पंचायत समिति की ओर से चिन्हित दो एकड़ जमीन का निरीक्षण किया गया साथ ही इसके लिए उन्होंने उच्च स्तरीय समिति भी गठित कर दी ।
कमेटी में एसडीओ अजमल हुसैन मेंटर , डॉ. मानस भुइयां सलाहकार व विधायक गीता भुइयां आदि मनोनीत किए गए । कार्य अविलंब शुरू करने को कहा गया है । आवंटित धनराशि पहले ही बैंक में जमा है । सांसद और विधायक गीता भुइयां ने आभार जताते हुए कहा कि इससे प्रखंड के २ लाख ९२ हजार लोगों में १ लाख ९० हजार ऐसे लोग उपकृत होंगे । इससे यह सिद्ध हो गया कि शासन और सरकार विकास के प्रति कितनी समर्पित है । सबंग को चटाई हब बनाने की मांग काफी पुरानी है , जो अब साकार हो रही है । इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति विशेष रुप से कृतग्यता ग्यापित की ।