कोलकाता : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन पश्चिम बंगाल द्वारा रविवार को प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा जी के नेतृत्व में एक विजया सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार,झारखंड,पश्चिम बंगाल एवं पूर्वोत्तर राज्यो के प्रभारी श्री कृष्ण मुरारी जी एवं केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य स्वामी सीताराम शरण जी महाराज ने पधार कर कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन करते हुए श्री कृष्ण मुरारी जी ने हम सबको बताया कि आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओ को रोज एक दूसरे से सोशल मीडिया अथवा कॉल के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में रहना है एवं गाँव-गाँव नगर नगर जाकर आंदोलन को आगे बढ़ाना है।
मोके पर उपस्थित स्वामी सीतराम शरण जी ने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल की धरती पर संगठन को ऐसा मजबूत करना है कि लोग बंगाल से पूरा भारत प्रेरणा ले कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर बंगाल भाजपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य नबल किशोर गोस्वामी जी ने अपने संबोधन में बताया कि पश्चिम बंगाल जैसे राज्य से ये राकेश वर्मा जी ने यह जो देशहित के लिए जो कार्य किया है यह अत्यंत सराहनिय है। मोके पर पश्चिम बंगाल भाजपा राज्य कमिटी के सदस्य एवं विश्वभारती विश्व विद्यालय की प्रोफेसर डॉ पुष्पिता मुखर्जी, पश्चिम बंगाल भाजपा प्रवक्ता अमित रॉय जी, जनसंख्या फाउंडेशन के प्रदेश महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष अनिमा मुखर्जी ,प्रदेश महासचिव अजय पांडेय,अमित बर्धन,संभु राम प्रदेश संयोजक अरुण विश्वकर्मा जी, सह संयोजक गौतम विश्वास जी, सचिव सुशांत मंडल, कोशाध्यक्ष अभिषेक सिंह जी ,नदिया जिला अध्यक्ष मानस बिस्वास दक्षिण 24 परगना के जिला अध्यक्ष राजा सेन, सीखा कुंडू, महिला विंग की प्रदेश महासचिव अनिता सिंह,मोसमी मजमुदर प्रदेश संयोजिका जयश्री बोस, हावड़ा ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुभासिस बांका एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।।