महंगाई के मुद्दे पर भड़के कांग्रेसी, एसडीओ को सौंपा स्मार पत्र

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : बिजली दर व आलू समेत चीजों की बढ़ती कीमतों पर खड़गपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सख्त नाराजगी जताई और एस डी ओ को स्मार पत्र सौंपा । प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के निर्देश पर किए गए इस कार्यक्रम में टाउन अध्यक्ष अमल दास , पूर्व सभासद मधु कामी , आशीष हेम्बरम, तपन बोस , अपर्णा घोष , देवाशीष घोष , खड़गपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित शर्मा , जिला छात्र परिषद अध्यक्ष उज्जवल मुखोपाध्याय , उपाध्यक्ष छोटन सेन , महासचिव कोनिस , जाकिर तथा अनिल ठाकुर आदि उपस्थित रहे । दलीय नेताओं ने कहा कि बिजली दर की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ राज्य सरकार को अविलंब ठोस कदम उठाना पड़ेगा ।

तिमाही के बजाय प्रत्येक महीने भुगतान की सुविधा पर जोर देनी चाहिए। इससे उपभोक्ताओं को स्लैब सुविधा का लाभ मिलेगा । कोल्ड स्टोरेज में जमा आलू को निकालने की व्यवस्था करनी होगी , जिससे कालाबाजारी की समस्या दूर हो सके । शासन के स्तर पर कालाबाजारी रोकने को कड़ी निगरानी की व्यवस्था करनी होगी । असाधु ट्रक मालिक सिंडीकेट और व्यापारियों के साथ तृणमूल कांग्रेस नेताओं के सांठगांठ को रोकना होगा , वहीं राज्य के किसानों के हक में कृषि कानून के खिलाफ विधानसभा में नया कानून पारित होना चाहिए। मांगे न माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *