डॉ. एस. आनन्द को वर्ष 2023 का सृजन सारथी सम्मान

कोलकाता। शुभ सृजन नेटवर्क का सृजन सारथी सम्मान 2023 महानगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार डॉ. एस. आनन्द को दिया जाएगा। डॉ. एस. आनन्द पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 50 वर्षों से सक्रिय हैं। उनको साहित्य एवं पत्रकारिता का समन्वय करने के लिए जाना जाता है। महानगर के कई समाचार पत्रों में कार्य करते हुए नियमित स्तम्भ लेखन, विशेषकर व्यंग्य लेखन के लिए जाने जाते हैं।

लस्टम– पस्टम पाठकों में बहुत लोकप्रिय रहा है। देश की चर्चित पत्रिकाओं में इनकी रचनाएं प्रकाशित होती रही हैं। शुभ सृजन नेटवर्क द्वारा प्रदत्त सृजन सारथी सम्मान की शुरुआत वर्ष 2022 में हुई थी और प्रो. प्रेम शर्मा को यह सम्मान प्रदान किया गया था।

शुभ सृजन नेटवर्क की प्रमुख सुषमा त्रिपाठी कनुप्रिया ने कहा कि सृजन सारथी सम्मान सृजनात्मक कार्यों में निरन्तर सक्रिय रहकर समाज में सकारात्मक योगदान देने वालों के प्रति कृतज्ञता बोध की अभिव्यक्ति है। यह उद्यम हिन्दी एवं भारतीय भाषाओं को रोजगारपरक बनाकर साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र से युवाओं को विगत 4 वर्षों से जोड़ता आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 20 =