कोलकाता। कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए (INDIA) की समन्वय समिति की बैठक बुधवार को होनी है। उसके एक अहम सदस्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी हैं। लेकिन शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में जांच कर रहे केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसी दिन के लिए अभिषेक बनर्जी को नोटिस भेजा है। इसे लेकर अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
रविवार देररात अभिषेक ने एक्स पर लिखा है- आईएनडीआईए समन्वय कमेटी की बैठक आगामी 13 सितंबर को दिल्ली में होनी है। उसमें मैं भी एक सदस्य हूं लेकिन ईडी ने उसी दिन मुझे पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है। 56 इंच की छाती का यह डर देखकर अचंभित हूं।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए कालीघाट वाले काकू यानी सुजय कृष्ण भद्र जिस कंपनी के लिए काम करते थे उसके निदेशक अभिषेक बनर्जी हैं। इसमें अभिषेक बनर्जी की भूमिका की जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं।