कोलकाता: जादवपुर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु को धमकी भरा पत्र भेजने की घटना में एक ‘प्रोफेसर’ शामिल था। पुलिस ने सोमवार को उस ‘प्रोफेसर’ राणा रॉय को गिरफ्तार कर लिया है।जादवपुर यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु को भेजे गए धमकी भरे पत्र के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शनिवार को जादवपुर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 509 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
दो दिन बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, जिस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है वह और भी दिलचस्प है। जादवपुर में प्रथम वर्ष के छात्र की रैगिंग के बाद मौत मामले में पूर्व छात्र सौरभ चौधरी को गिरफ्तार किया गया था। इस प्रोफेसर ने उसी के समर्थन में पत्र लिखकर धमकी दी थी कि अगर सौरव को कुछ हुआ तो अंजाम बुरा होगा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेलगछिया की एक महिला की शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। महिला ने बताया कि पिछले चार साल से उसे तरह-तरह से परेशान किया जा रहा था। कोलकाता पुलिस ने रविवार रात उसे भुवनेश्वर के एक होटल से हिरासत में लिया था।