कोलकाता। लीप्स एंड बाउंड्स के जिस कर्मचारी ने ईडी पर अज्ञात ”फाइलें” डाउनलोड करने का आरोप लगाया था उसे कोलकाता पुलिस में और अधिक जानकारी देने के लिए बुलाया है। उसका नाम चंदन बनर्जी है। उसे कब पता चला कि कंप्यूटर में अतिरिक्त फाइलें डाउनलोड की गई है। कैसी-कैसी फाइलें डाउनलोड हुई हैं और उसमें क्या कुछ संदिग्ध नजर आया है इस बारे में पूछा जाएगा।
पिछले 21 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लीप्स एंड बाउंड्स के दफ्तर में करीब 18 घंटे तक तलाशी ली थी। ईडी सूत्रों के मुताबिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में आरोपित सुजयकृष्ण भद्र इस कंपनी में ऊंचे पदों पर कार्यरत थे। तलाशी के दौरान ईडी ने संस्था के कर्मचारी चंदन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया।
चंदन ने बाद में दावा किया कि ईडी अधिकारियों के जाने के बाद, उन्होंने देखा कि कंपनी के कंप्यूटर पर 16 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फाइलें डाउनलोड की गई थीं। उन्होंने यह भी दावा किया कि 21 अगस्त को तलाशी के दौरान कंप्यूटर पर ईडी अधिकारियों का नियंत्रण था। पिछले शुक्रवार को अपनी शिकायत में चंदन ने कहा कि, इन फाइलों का इस्तेमाल बाद में कंपनी के अधिकारियों को फसाने के लिए किया जा सकता था।