बंगाल : एक महीने में डेंगू संक्रमण का आंकड़ा दस हजार के करीब

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में डेंगू संक्रमण लगातार तेज होता जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि पिछले एक महीने के दौरान पश्चिम बंगाल में दस हजार से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक जनवरी महीने से 27 जुलाई के बीच राज्य में संक्रमितों की संख्या तीन हजार 369 थी लेकिन पिछले केवल एक महीने में यह बढ़कर 13 हजार हो गई है।

यानी केवल अगस्त महीने में दस हजार के करीब लोग डेंगू की चपेट में आए हैं। यह स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब बन गया है। 28 अगस्त यानी सोमवार तक कुल संक्रमितों की संख्या 13 हजार 650 है। इसे लेकर स्वास्थ्य अधिकारी भी चिंतित हैं। क्योंकि, 30वें हफ्ते यानी 27 जुलाई तक ये संख्या तीन हजार के बीच ही थी।

डॉक्टरों के मुताबिक पिछले साल भी अगस्त माह में डेंगू बढ़ा था। उस महीने के अंत तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या करीब दस हजार थी। हालांकि, इस बार यह संख्या काफी अधिक है। इसके साथ ही डॉक्टरों का कहना है कि अब तक भारी बारिश नहीं होने से डेंगू का प्रकोप और बढ़ने का खतरा है।

इस साल डेंगू पीड़ितों की सूची में नादिया पहले स्थान पर था लेकिन फिलहाल सबसे अधिक उत्तर 24 परगना में लोग डेंगी की चपेट में है यहां चार हजार से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 12 =